Site icon Aditya News Network – Kekri News

मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की 155 करोड़ रुपए की सब्सिडी, 36 लाख परिवारों को मिला योजना का लाभ

केकड़ी: नगर पालिका सभागार में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत आयोजित लाभार्थी उत्सव समारोह में मौजूद रघु शर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि।

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य स्तरीय समारोह में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मई व जून माह की सब्सिडी राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। जिसका सीधा प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों एवं नवघोषित जिलों में किया गया। केकड़ी में कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका सभा भवन में हुआ। कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा, केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह आदि ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 36 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी के रूप में 155 करोड़ रुपए की राशि स्थानांतरित की।

ये रहे मौजूद इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी विकास मोहन भाटी, केकड़ी विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, प्रवर्तन निरीक्षक हिमानी पीपलीवाल, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, एडवोकेट मोहम्मद सईद नकवी, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, केकड़ी, सरवाड़, सावर, बघेरा, जूनियां, कादेड़ा व पारा स्थित गैस एजेंसियों के संचालक एवं योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version