Site icon Aditya News Network – Kekri News

मुख्य बाजार में उतरी चोरों की बारात, चार दुकानों के ताले तोड़कर किया नकदी पर हाथ साफ

केकड़ी: घण्टाघर स्थित किराने की दुकान पर चोरी की घटना के बारे में पूछताछ करते पुलिसकर्मी।

केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार में चार दुकानों के ताले तोड़ दिए तथा नकद राशि पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदातों का पता चलते ही व्यापारियों में हडकम्प मच गया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई राजेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनाओं का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने अजमेरी गेट स्थित जैन मेडिकल की दुकान के ताले तोड़कर यहां से 1.50 लाख रुपए एवं घण्टाघर के समीप स्थित राधेश्याम रमेशचन्द सागरिया की दुकान के ताले तोड़कर यहां से 12 हजार रुपए पार कर लिए।

दो जगह असफल रहे चोर चोरों ने मुख्य बाजार स्थित केएच एण्टरप्राइजेज के ताले तोड़ दिए लेकिन शटर नहीं खुलने से नुकसान बच गया। वहीं चोरों ने खिड़की गेट स्थित बलराज जनरल स्टोर के ताले तोड़कर शटर को खोलने का प्रयास किया, लेकिन शटर नहीं खुला। बाद में चोरों ने लकड़ी की सहायता से शटर को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमे भी असफल रहे।

व्यापारियों ने जताया रोष मुख्य बाजार में हुई चोरी की वारदातों ने पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है। बताया जाता है कि जिन स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई है, वहां हर समय गहमागहमी रहती है तथा रात के समय पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहते है। व्यापारियों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए बाजार में नियुक्त नेपाली चौकीदार की भूमिका पर भी सवाल उठाए है। चोरों का पता लगाने के लिए फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है।

Exit mobile version