केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुस्लिम रंगरेज समाज की बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान रंगरेज समाज की कार्यकारिणी गठित की गई जिसमे इकबाल मोहम्मद को सदर, हाजी चांद मोहम्मद को सचिव एवं हाजी इशाक मोहम्मद को कोषाध्यक्ष चुना गया।
नौजवान कमेटी का गठन इसी प्रकार नवगठित मुस्लिम समाज नौजवान कमेटी में सोनू सम्राट को सदर, मोहम्मद जावेद को सचिव, शहजाद अहमद को कोषाध्यक्ष एवं शफी मोहम्मद को फाइनेंस सेक्रेटरी बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।
मुस्लिम रंगरेज समाज की बैठक में लिए अनेक निर्णय, नवीन कार्यकारिणी का किया गठन

इकबाल मोहम्मद व सोनू सम्राट (फाइल फोटो)