Site icon Aditya News Network – Kekri News

मुस्लिम समाज ने निकाला मौन जुलूस, जताया विरोध

केकड़ी: मुस्लिम नौजवान कमेटी के तत्वावधान में मौन जुलूस निकालते मुस्लिम समाज के लोग।

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुस्लिम नौजवान कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस भट्टा कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद से रवाना हुआ। जो देवगांव गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिडक़ी गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड होते हुए कचहरी परिसर पहुंचा। यहां कमेटी के सदस्यों ने उपखण्ड कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल ने पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। ज्ञापन में उन्होंने इस तरह की घटना का विरोध जताते हुए दोनों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर शहर काजी मौलाना निसार अहमद, भट्टा कॉलोनी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना रुकमुद्दीन, बस स्टैंड मस्जिद के मौलाना मोहम्मद शहीद रजा, रिसाला मस्जिद के मौलाना अहमद रजा व कटला मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अशरफ अजमेरी एवं मुस्लिम समाज के मोहम्मद सईद नकवी, पार्षद जुबीन खान, पार्षद आसिफ हुसैन, वक्फ बोर्ड के सदर सज्जू मंसूरी, इंसाफ अली शोरगर, अब्दुल खलील हमाल, हबीब पठान, अब्दुल जब्बार मंसूरी, अल्ताफ रंगरेज, एडवोकेट मोहम्मद सलीम गौरी, पीर मोहम्मद, बफाती मोहम्मद समेत मुस्लिम समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version