केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को रैली निकाल कर कर्नाटक में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर मृताश्रित को एक करेाड़ रुपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी तथा आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता हर्षा की नृशंष हत्या से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। ऐसी परिस्थितियों में आतंकवादियों को प्रोत्साहित करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ज्ञापन में हर्षा के परिजन को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा हत्यारों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है। इसी के साथ साधु संतो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एडवायजरी जारी करने की मांग भी की गई। इस मौके पर विहिप के महावीर सिंह भाटी, पृथ्वीराज जीनगर, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक दशरथ साहू, नगर संयोजक अजय शर्मा, हेमराज आचार्य, दशरथ जाट, मोनू वैष्णव, दिनेश वैष्णव, रामावतार चौधरी, सीटू साहू, अमित जेतवाल, ऋषिराज चौधरी, विष्णु साहू, महेश नायक, पार्षद लोकेश साहू, मिश्रीलाल डसाणियां, कैलाश चौधरी समेत विहिप, बजरंग दल व भाजपा के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।