Thursday, August 14, 2025
Homeशासन प्रशासनमेंटेनेंस के कारण छह घण्टे बंद रहेगी बिजली, केकड़ी, सरवाड़ व सावर...

मेंटेनेंस के कारण छह घण्टे बंद रहेगी बिजली, केकड़ी, सरवाड़ व सावर क्षेत्र के अनेक गांव होंगे प्रभावित

केकड़ी, 06 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को केकड़ी, सरवाड़ व सावर उपखण्ड क्षेत्र के अनेक गांवों में छह घण्टे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता अरूण जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को 132 केवी जीएसएस केकड़ी पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिसके कारण केकड़ी उपखण्ड के 33/11 केवी सब स्टेशन कालेड़ा, पारा, जूनियां, बघेरा, एकलसिंहा, रिको एरिया, प्रान्हेड़ा व उद्योग फीडर अजमेर रोड केकड़ी, सावर उपखण्ड के घटियाली व राजपुरा जीएसएस एवं सरवाड़ उपखण्ड के बोराड़ा, बिड़ला, गोयला, शेरगढ़, अजगरा व सांपला जीएसएस से जुड़े सभी गांवों व इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES