केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि को मेगा म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कलश स्थापना, चार धाम यात्रा, मां दुर्गा के अस्त्र, नवदुर्गा के नाम, अग्रसेन जी का दरबार, रेड स्क्वायर, ग्रीन स्क्वायर, ब्लू स्क्वायर, येलो स्क्वायर, फॉर पेयर, स्मॉल हाउस, मीडियम हाउस और फुल हाउस के विजेता रहे लगभग इक्यावन प्रतियोगियों को एक ग्राम से दस ग्राम तक के चांदी के सिक्के इनाम में दिए गए। इसी के साथ सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक भी दिया गया।
केकड़ी: मेगा म्यूजिकल इवेंट के दौरान मौजूद समाज के महिला—पुरुष।
प्रश्नोत्तरी में दिखाया उत्साह प्रतियोगिता का संचालन अरूण अग्रवाल, संजय अग्रवाल व अरविन्द अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमे सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को एक ग्राम चांदी के सिक्के से सम्मानित किया गया। आयोजन में भंवरलाल फतेहपुरिया, कैलाश चंद्र, मुरारीलाल गर्ग, दिनेश गर्ग, शिवप्रकाश गर्ग, सत्यनारायण गर्ग, पुनीत गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, दीपक गोयल, अनूप पिलानिया, सौरभ चौकड़ीवाल, पंकज गोयल, अभिषेक चौकड़ीवाल समेत अन्य मौजूद रहे।