केकड़ी, 24 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में शुक्रवार को समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें अराईं, भिनाय, सावर, सरवाड़ एवं केकड़ी ब्लॉक के राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले 338 बालक-बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों का मेडिकल चेकअप किया गया।
संदर्भ व्यक्ति सोमेश्वर कुमार गौड़ ने बताया कि शिविर में 168 दिव्यांग बच्चों एवं 170 अभिभावकों का पंजीयन किया गया, जिनका जिले भर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 85 के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए, वही 106 के रोडवेज बस पास जारी किए गए। इसके साथ ही 63 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक अंग उपकरण प्रदान करने के लिए चयनित किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचोली, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत, समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक दिनेश सैनी, सहायक परियोजना समन्वयक दीपक सामरिया, बालिका विद्यालय संस्था प्रधान हेमन पाठक, शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष रामधन चौधरी एवं अन्य कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
शिविर की सफलता में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.लालकृष्ण कुमावत, नेत्र रोग डॉ.वरुण सैनी, ईएनटी रोग डॉ.डीडी गुप्ता, नेत्र सहायक डॉ.रामसुख सेवर, मनोचिकित्सक डॉ. राजकुमारी मीणा, ऑडियोलोजिस्ट चन्द्रकान्त, भारतीय कृत्रिम अंग उपकरण संस्था एलिम्को से आनन्द कुमार सिंह, राजस्थान रोडवेज से दुर्गा सिंह राठौड़, समाज कल्याण विभाग छात्रावास अधीक्षक अल्ताफ, संदर्भ व्यक्ति सोमेश्वर कुमार गौड़, कुलदीप मीणा, रामेश्वर चौधरी, राजेश शर्मा, जोधराज सिंह, विकास शर्मा, चंद्रशेखर चौधरी, शुभकरण कुल्हरी एवं सुमन शेखावत का विशेष योगदान रहा।
शिविर के दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत ने वहां उपस्थित बालक-बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों से मिलकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की एवं राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाओं की भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने इस शिविर को दिव्यांग विद्यार्थियों के कल्याणार्थ बताया। समारोह का संचालन शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया।
इस अवसर पर व्याख्याता हरिनारायण बीदा, प्रधानाध्यापक रामधन कुमावत, भागीरथ बगालिया, शिक्षक चन्द्रकान्त कुमावत, विष्णु प्रसाद वैष्णव, महावीर कुमावत, ओमप्रकाश जांगिड़, दिनेश कुमार वैष्णव, हरजी मीणा, सीताराम मीणा, मुकेश शर्मा एवं सुरेश यादव आदि ने भी व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
