केकड़ी, 06 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां तीनबत्ती चौराहा स्थित मेडिकल की दुकान का शटर ऊंचा कर अज्ञात चोरों ने नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अलसुबह हुई घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। मुख्य बाजार में हुई चोरी की घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है। सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश रांटा की तीनबत्ती चौराहे पर मेडिकल की दुकान है।
राहगीर ने दी सूचना अलसुबह किसी राहगीर ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर ऊंचा हो रखा है। सूचना पर दुकान मालिक ने दुकान आकर देखा तो दोनों तरफ के ताले लगे हुए थे, लेकिन शटर ऊंचा हो रखा था। शटर को थोड़ा ऊंचा करने पर काउंटर की दराजों में रखा सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने विभिन्न दराजों में रखे लगभग 40 हजार रुपए चोरी कर लिए। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
मेडिकल शॉप का शटर ऊंचा कर उडाई नकदी, मुख्य बाजार में हुई वारदात से मचा हड़कंप
