केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को नगर पालिका के तत्वावधान में जयपुर रोड स्थित पोकी नाडी पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर विकास पंचोली मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने बताया कि इस दौरान शिलाफलकम् (स्मारक पट्टिका) स्थापित कर शहीद वीरों को वंदन किया गया। अतिथियों ने पोकी नाडी पर तैयार की गई अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के 125 पौधे लगाए तथा उपस्थित लोगों को पंच प्रण शपथ दिलाई।
राष्ट्रगान व ध्वजारोहण के साथ हुआ समापन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस मौके पर सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, पार्षद कैलाश चौधरी, संतोष गोपलान, कनिष्ठ अभियंता कपिल गौरा, कनिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच, एमआईएस अभियंता मोहित कुमार बैरवा समेत अनेक जने मौजूद रहे।
