Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजमोक्ष सप्तमी पर धार्मिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, उपवास करने वाले बच्चों...

मोक्ष सप्तमी पर धार्मिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, उपवास करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

केकड़ी, 4 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति केकडी के तत्वावधान में गुरुवार को पार्शनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चन्द्रप्रभू जैन चैत्यालय में धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महासमिति की महामंत्री मधु सिंघल ने बताया कि प्रतियोगिता मे उपवास करने वाले 85 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति अध्यक्ष डिम्पल बज ने की। कार्यक्रम में विनोदनी जैन, आशा जैन, रितु जैन, नीलम जैन, सारिका मित्तल आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन अनिता रांटा व सुनीता पाटनी ने किया। अध्यक्षा डिम्पल बज ने बताया पुरस्कार पुण्यार्जक का लाभ सुनीता, इन्दु, रुचिता, नेहा, प्राची, मानसी एवं समस्त बाकलीवाल परिवार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आशी जैन, देवंशी जैन, एश जैन, अवंशिका जैन, अरवी जैन व आदिश जैन विजेता रहे। लकी ड्रा का पुरस्कार प्राची जैन ने प्राप्त किया। उपवास करने वाले सभी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES