केकड़ी, 25 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 बजे प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी मतदान केन्द्रों पर मोक पोल हुआ। मोक पोल के दौरान दस स्थानों पर वीवीपेट मशीन एवं एक स्थान पर कंट्रोल यूनिट बदलनी पड़ी। वहीं मतदान प्रक्रिया शुरु होने के बाद खवास, ढिगारिया व सलारी स्थित मतदान केन्द्र पर तकनीकी खराबी आने के कारण वीवीपेट मशीन बदलनी पड़ी।
यहां बदली वीवीपेट मशीन निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि मोक पोल के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण बड़ला, अरनिया, चण्डाली, पीपलिया, निमोद, खाण्डरा, देवगांव व काली तलाई का खेड़ा स्थित मतदान केन्द्र एवं केकड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मंदिर स्थित मतदान केन्द्र पर वीवीपेट मशीन एवं सावर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर कंट्रोल यूनिट को बदलना पड़ा।
