Site icon Aditya News Network – Kekri News

मोबाइल टावर पर काम करते समय हुआ हादसा, करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

हेमराज धाकड़ (फाइल फोटो)

मालपुरा, 04 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले में टोडारायसिंह क्षेत्र के ग्राम पवालिया में मोबाइल टावर पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुनारिया का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनारिया थाना सरवाड़ निवासी हेमराज धाकड़ (35) पुत्र रामकरण धाकड़ मोबाइल टावर के रखरखाव का कार्य करता है।

एमसीबी बंद करते समय हुआ हादसा रविवार को दोपहर के समय एमसीबी बंद करने के दौरान हेमराज करंट की चपेट में आ गया। हेमराज को अचेतावस्था में एम्बुलेंस 108 की सहायता से मालपुरा अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को युवक की मौत के बारे में अवगत करवा दिया है।

Exit mobile version