Site icon Aditya News Network – Kekri News

मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर मजदूर से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

(प्रतीकात्मक फोटो)

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खेत पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर मजदूर के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेगरान मोहल्ला भैरूगेट निवासी सुरेश रेगर पुत्र रामपाल रेगर ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर बताया कि वह भवन निर्माण का कार्य करता है। वह दैनिक मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालता है। हिन्दुस्तान टॉवर ग्रुप बेंगलुरु कर्नाटक के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन शाह एवं मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने दो साल पहले फोन कर खेत में टावर लगाने एवं किराए के रूप में 50 हजार रुपए प्रतिमाह देने की बात कही। कुछ समय बाद टॉवर स्वीकृत होने की जानकारी देते हुए फाइल चार्ज के रूप में एक निश्चित राशि खाते में जमा कराने के लिए कहा। रुपए जमा कराने का सिलसिला जो एक बार शुरु हो गया, वह अनवरत चलता रहा।

जाल में ऐसा फंसा कि ​फिर निकल ही नहीं पाया  दोनों की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर वह इन दो सालों में कागजी फॉर्मेलिटी पूरी करने, इनकम टैक्स की फाइल तैयार करने, इंस्टॉलेशन जार्च जमा करवाने, चेक क्लीयरिंग चार्ज, डीडी चार्ज, जनरेटर खरीदने, टावर का मटेरियल खरीदने, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज, वायरिंग केबलिंग चार्ज, लोडिंग चार्ज, अनलोडिंग चार्ज आदि के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 10.27 लाख रुपए आरोपियों के खाते में जमा करवा चुका है। इस दौरान न तो उसके खेत में टावर लगाया गया, न ही उसके रुपए वापस किए गए। तकादा किया तो दोनों आरोपियों ने शुरु में टालमटोल की तथा ज्यादा दबाव डालने पर डराया धमकाया तथा किराए के हत्यारों से हत्या करवाने की धमकी दी। इस बारे में दिसम्बर 2021 में केकड़ी शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version