Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिमोहिनी एकादशी पर चारभुजा नाथ का किया मनमोहक श्रृंगार

मोहिनी एकादशी पर चारभुजा नाथ का किया मनमोहक श्रृंगार

केकड़ी, 01 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मोहिनी एकादशी पर सोमवार को पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर में ठाकुरजी की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर ओसरा पुजारी जामवंत पाराशर ने ब्रह्म मुहूर्त में ठाकुर जी के विग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया। इत्राभिषेक के बाद ठाकुर जी का अलौकिक व मनमोहक श्रृंगार किया गया तथा आरती के बाद भोग लगाकर भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। बैसाख मास की एकादशी का विशेष महत्व होता है। एकादशी पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर के ओसरा पुजारी जामवंत पारासर ने बताया कि सोमवार को मंदिर परिसर में कथा व्यास पंडित ज्ञानप्रकाश दाधीच ने एकादशी की कथा का वाचन किया।

RELATED ARTICLES