Site icon Aditya News Network – Kekri News

मौजमस्ती के लिए कर दी ऐसी गलती, कि पुलिस ने पहुंचा दिया जेल की सलाखों के पीछे

केकड़ी। आजकल के युवा मौजमस्ती के लिए पैसे जुटाने हो तो कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है। लेकिन पुलिस की पैनी नजरों से बचना आसान नहीं होता। ऐसे ही दो युवकों की हरकते पुलिस की नजरों से छुप सकी और पुलिस ने दोनों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक भी बरामद की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि धुवालियां निवासी छीतर कीर ने गत 5 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक को लसाड़िया जूनियां के मध्य स्थित एक फॉर्म हाउस के बाहर से अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।

केकड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के निर्देश पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सुजानगढ़ जिला चुरु हाल मालपुरा निवासी शिवा उर्फ शिवप्रसाद सोनी एवं मालपुरा थाना क्षेत्र के अम्बापुरा निवासी रामराज सैनी की गति​विधियां संदिग्ध नजर रही है। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एएसआई रामसिंह मीणा, हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, दिनेश आदि शामिल रहे।

Exit mobile version