Thursday, May 1, 2025
Homeविविधमौसम अलर्ट: आगामी तीन दिन क्षेत्र में भारी वर्षा का अनुमान

मौसम अलर्ट: आगामी तीन दिन क्षेत्र में भारी वर्षा का अनुमान

केकड़ी, 28 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी तीन दिनों तक क्षेत्र में भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य सरकार के मौसम विभाग ने राज्य के करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में 29 जून से 1 जुलाई तक भारी वर्षा का अनुमान व्य​क्त किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार इस दौरान अजमेर, टोंक, कोटा समेत कई जिलों में भारी वर्षा का दौर चलेगा। बताया जाता है कि मानसून झालावाड़ जिले की सीमा से राजस्थान में प्रवेश करेगा। इसी के साथ मानसून की वर्षा का दौर शुरू हो जाएगा। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेगी। मानसून की बारिश होने से गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी। बताया जाता है कि बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले में भी भारी वर्षा हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो बीसलपुर डैम में पानी की आवक बढ़ेगी।

RELATED ARTICLES