केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व के दौरान बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ के कारण चारदीवारी के अन्दरुनी इलाकों में यातायात व्यवस्था बेपटरी रही। शुक्रवार को बाजारों में दोपहिया वाहनों की रेलमपेल से आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। थड़ी चालकों की मनमानी से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। घण्टाघर, तीनबत्ती चौराहा, जूनियां गेट, अजमेरी गेट, सदर बाजार, गणेश प्याऊ, अस्पताल रोड, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट व पाल टाकीज रोड इलाके में स्थिति सबसे ज्यादा बदहाल रही। यहां पल-पल में जाम लगता रहा।
पुलिसकर्मियों की हो तैनाती त्योहारी सामान बेचने वाले दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर लगाए गए काउन्टर से भी यातायात में बाधा पहुंची। लोगों का कहना रहा कि पुलिस प्रशासन को बाजारों के साथ ही सभी दरवाजों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करनी चाहिए। इसके साथ ही बेतरतीब ढंग से खड़े थड़ी चालकों को पालिका के सहयोग से सुव्यवस्थित कराया जाना चाहिए। अन्यथा दीपावली के दिन भी बाजारों की यातायात व्यवस्था बदहाल ही रहने वाली है।
