Site icon Aditya News Network – Kekri News

यातायात नियमों की पालना से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी, जीवन भी रहेगा सुरक्षित

केकड़ी: सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग की ओर से निकाली गई रैली को हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना करते अतिथि।

केकडी, 12 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों की पालना करना अनिवार्य है। वे गुरुवार को परिवहन विभाग के तत्वावधान में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई रैली के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात के बढ़ते दबाव के कारण दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इनसे बचने के लिए स्वयं को ही सतर्कता रखना जरूरी है साथ ही यातायात नियमों का पालन करना भी आवश्यक है। जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने कहा कि वाहन चलाने से पहले चालक के पास उचित लाइसेंस होना अनिवार्य है, इसके अभाव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं कार चालकों को सीट बैल्ट बांध कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।

हरी झण्ड़ी दिखा कर किया रवाना रैली को पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा एवं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा प्रभारी बहन कविता ने हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया। रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना हुई। जो तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिडकी गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड होते हुए वापस स्कूल परिसर पहुंची। इस मौके पर परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ, परिवहन उप निरीक्षक मनीष कुमार, सहायक प्रोग्रामर राजेन्द्र माली, सूचना सहायक अनिल व हर्षित पारीक, प्रधानाचार्य दशरथ सिंह समेत कई जने मौजूद रहे। जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को परिवहन विभाग की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कई वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

Exit mobile version