Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतियादों व विचारों के माध्यम से हमेशा सबके बीच रहेंगे वाजपेयी...

यादों व विचारों के माध्यम से हमेशा सबके बीच रहेंगे वाजपेयी…

केकड़ी, 25 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा शहर मण्डल की ओर से रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी व चाय पर चर्चा की। चाय पर चर्चा करते हुए भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हमेशा उत्प्रेरित किया है।

स्थापित हुए विकास के नए आयाम देश के सफलतम प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी यादों व विचारों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच रहेंगे। उनके प्रधानमंत्रीत्व काल में देश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए। विरोधी भी उनकी प्रतिभा के कायल थे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, प्रभारी रांमकिशन गुर्जर एवं पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES