केकड़ी, 21 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र में युवक का किडनैप कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद बदमाशों ने उसे मरा हुआ समझ कर सुनसान जगह पर छोड़ दिया और मौके से भाग छूटे। होश आने पर युवक ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया और उन्होंने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। युवक का आरोप है कि बदमाश उसकी जेब से 40 हजार रुपए भी निकाल ले गए। नीमेड़ा निवासी रतन पुत्र धन्नार जाट (53) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई राधाकिशन जाट (45) के.सी.सी. के कागज बनवाने के लिए बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे उप तहसील देवलियाकला गया हुआ था। जब वह कागज बनवाकर उप तहसील कार्यालय के बाहर निकला। वहां मौजूद चिमनाराम पुत्र मिश्रीलाल जाट व भोलू पुत्र महादेव भांबी निवासी गनाहेडा व दो अन्य लोगों ने उसके भाई को पकड़ा और अपनी कार में डालकर नागोला ले गए।
शराब पीकर की मारपीट वहां पर आरोपियों ने शराब पीकर भाई के साथ हॉकी व सरिए से मारपीट कर उसको बेहोश कर दिया। भैंस खरीदने के लिए उसकी जेब में रखे 40 हजार रुपए निकाल लिए। बाद में भाई को लामगरा व नीमेडा के बीच कलाली नाडी पर लाकर पटक दिया। इसके बाद फिर शराब पीने लग गए। जब भाई को होश आया तो मारपीट की। इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर छोड़ गए। देर तक घर नहीं आने पर उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला और उसका फोन भी बंद था। बाद में जब उसे होश आया तो उसने फोन किया और पूरी घटना बताई। इसके बाद वह वहां गया और भाई राधाकिशन को राजकीय चिकित्सालय, भिनाय में भर्ती करवाया। वहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए बाद में उसे प्राज्ञ हॉस्पिटल बिजयनगर के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
