Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवक की हत्या कर सड़क किनारे पटका शव, जांच में जुटी पुलिस

युवक की हत्या कर सड़क किनारे पटका शव, जांच में जुटी पुलिस

केकड़ी, 10 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के नाईखेड़ा गांव के पास एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के गश्ती दल को युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला।‌ मृतक के सिर सहित अन्य जगहों पर चोटों के निशान है। पुलिस ने मृतक के शव को फिलहाल राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत, सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह व सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। जानकारी के अनुसार केकड़ी सिटी पुलिस थाने के गश्ती दल को पुराने कोटा रोड़ पर रविवार अलसुबह नाईखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ मिला। सिटी थाना पुलिस ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की। पुलिस ने मृतक युवक के शव को देखा तो सिर व गले सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान थे।
मौके पर पड़ा मृतक का शव एवं हाथ पर लिखा नाम

शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद युवक के शव को अज्ञात हत्यारे सड़क किनारे पटक कर चले गए हैं। सदर थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को केकड़ी के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने युवक की हत्या को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या किसने की और मृतक कहां का है, इन सवालों का जवाब ढूंढने का प्रयास कर रही है। वारदात के बाद साईबर सेल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की उम्र 40 से 45 साल है। मृतक युवक के दाहिने हाथ पर नारायण भाट गुदा हुआ है। मृतक युवक ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ है। जिस पर न्यू ट्रू फिट टेलर टोंक का स्टीकर लगा है। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।

RELATED ARTICLES