Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवक की हत्या के आरोप में पत्नी व दो साले गिरफ्तार, झगड़े...

युवक की हत्या के आरोप में पत्नी व दो साले गिरफ्तार, झगड़े की राशि व बच्चे की कस्टडी बनी मौत का कारण

केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने युवक की पीट—पीटकर हत्या करने एवं सबूत नष्ट करने के लिए शव को सड़क किनारे पटकने के मामले का 12 घण्टे में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व 2 सालों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार अलसुबह नाईखेड़ा के समीप युवक का शव मिलने पर उसकी शिनाख्ती का प्रयास किया गया। पड़ताल के दौरान युवक की शिनाख्त नारायण कंजर पुत्र प्रताप कंजर निवासी दाखिया थाना मेहंदवास जिला टोंक के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई धर्मराज की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी, सालों एवं अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

नारायण कंजर (फाइल फोटो)

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों के धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी पानवती उर्फ पाना, साले बनवारी कंजर व हिम्मत सिंह उर्फ हिम्मतियां कंजर पुत्र बाबूलाल कंजर निवासी प्रतापुरा थाना सरवाड़ को दस्तयाब कर पूछताछ की। आरोपियों द्वारा वारदात में संलिप्तता स्वीकार करने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है।

तरीका—ए—वारदात पुलिस के अनुसार नारायण का नाता विवाह करीब 8 साल पहले पानवती के साथ हुआ था। विवाह से दोनों के एक पुत्र हुआ, जिसकी वर्तमान में आयु 6 वर्ष है। मृतक नारायण व साले बनवारी के मध्य झगड़े की राशि को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं मृतक नारायण व पत्नी पानवती के मध्य पुत्र गिरधारी की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था। उपरोक्त विवादों के चलते पानवती पिछले दो माह से अपने पीहर प्रतापपुरा में ही रह रही थी। पानवती के बुलाने पर नारायण अपने पुत्र गिरधारी को लेकर 9 सितम्बर को दाखिया से प्रतापपुरा आ गया। जहां गिरधारी को अन्य रिश्तेदार के यहां छोड़ कर ससुराल पहुंच गया। यहां झगड़े की राशि व पुत्र की कस्टडी को लेकर बनवारी व पानवती ने नारायण के हाथ पैर बांधकर उसके साथ लाठी सरियों से मारपीट शुरु कर दी।
केकड़ी: लाश को ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त बाइक, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

जानलेवा साबित हुई मारपीट मार से बचने के लिए नारायण ने पुत्र गिरधारी के बारे में बता दिया, जिसे उसकी पत्नी अपने साथ लेकर आ गई। वापस आने के बाद उन्होंने नारायण के हाथ पैर खोल दिए, लेकिन तब तक नारायण की मौत हो गई। नारायण की मौत का पता चलते ही दोनों भाई—बहन के हाथ पैर फूल गए। हत्या की वारदात को छिपाने एवं सबूत मिटाने के उद्देश्य से आरोपियों ने आनन फानन में एक दूसरे साले हिम्मत उर्फ हिम्मतिया व अन्य रिश्तेदार की सहायता से नारायण के शव को बाइक पर रख कर नाईखेड़ा के समीप फेंक दिया। वारदात का खुलासा करने में पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत, सरवाड़ थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा, जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई रामसिंह, कांस्टेबल राजकिरण सिंह व नवल सिंह, साइबर सेल के कांस्टेबल रामराज सामरिया, गजराज व शिवराज व सरवाड़ थाना पुलिस के कांस्टेबल कमल ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

युवक की हत्या कर सड़क किनारे पटका शव, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की हुई शिनाख्त, परिजन ने पत्नी व ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

RELATED ARTICLES