Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में तोड़ा दम, पुलिस ने हत्या का मुकदमा...

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में तोड़ा दम, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

केकड़ी, 10 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के मीणों का नयागांव में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में हत्या का संदेह जताते हुए केकड़ी सदर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को कुशलपुरा थाना सराना निवासी लक्ष्मण पुत्र सुखदेव उम्र 20 वर्ष मीणों का नयागांव आया था। यहां लक्ष्मण की रिश्ते की बात चल रही थी। जिसके चलते लक्ष्मण अपने होने वाले सास-ससुर से मिलने आया था।
मृत युवक लक्ष्मण

रास्ते में बिगड़ी तबियत ससुराल में मिलने के बाद लक्ष्मण बाइक से वापस अपने गांव के लिए रवाना हो गया। रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर युवक ने अपने ससुराल वालों को जानकारी दी। जिसके बाद ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और उसे कार की मदद से केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मृत्यु की सूचना मिलने पर सदर थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत भी राजकीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। परिजनों द्वारा हत्या का संदेह जताए जाने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक युवक के शरीर पर चोट आदि का कोई निशान नहीं है। इस संबंध में एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

RELATED ARTICLES