केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सदर थाना इलाके के भीमड़ावास में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार काचरिया निवासी अभिषेक राव (22) पुत्र सम्पत जाति ढोली अपने ननिहाल भीमड़ावास में रह रहा था। शनिवार को अभिषेक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटक गया।
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया परिजनों ने अभिषेक को फंदे से उतार कर केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मीणा ने अस्पताल पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के अनुसार युवक ने आत्महत्या किस कारण से की है। इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा। पोस्टमार्टम रविवार सुबह होगा।
युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

केकड़ी: युवक की आत्महत्या के मामले में आवश्यक कागजी कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।