केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में युवती को कार में अगवा कर ले जाने एवं दुराचार का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक उसे जबरदस्ती अपनी कार में बैठा कर सुनसान जगह पर ले गया तथा डरा धमकाकर दुराचार करने का प्रयास किया। बाद में आरोपी ने उसे घर के पीछे बने बाड़े में बंद कर दिया। आरोपी के चंगुल से छूटकर वह बमुश्किल अपने घर पहुंची और माता-पिता को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती को कार में अगवा कर दुराचार का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
