Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में एक आरोपी को​ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि युवती की मां ने गत 27 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 मई को उसकी पुत्री दोपहर में कपड़े सिलवाने बाजार गई थी। लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला। मिलने जुलने वालों से पड़ताल की तो पता चला कि भट्टा कॉलोनी निवासी अमन खान उसको बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की तथा युवती को दस्तयाब कर परिजन को सौंप दिया। अनुसंधान में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन खान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES