केकड़ी, 19 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने युवती के साथ दुराचार करने, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने एवं शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरन दबाव बनाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि केकड़ी शहर थाना पुलिस ने युवती ने रिपोर्ट पर खार्रा वाया जडाना थाना सरवाड़ निवासी हनुमान बैरवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की थी। अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
केकड़ी: पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी।
क्या है मामला युवती ने फरवरी 2023 में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि लगभग ढाई वर्ष पहले कोचिंग जाते समय युवक ने पीछा किया तथा बहला फुसलाकर उसके मोबाइल नम्बर ले लिए। लगभग एक माह बाद परीक्षा देने अजमेर जाते समय आरोपी युवक ने उसका बैग छीन लिया। बैग वापस लौटाने के लिए कहा तो सहेली के जरिए खुद के घर पर बुलाया तथा मारपीट की व जबरन शारीरिक संबंध बनाए। मना करने पर मोबाइल से नग्न फोटोग्राफ खींचे तथा मांग में सिन्दूर भर दी। किसी को बताने पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने दो तीन बार घर बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती को किया ब्लैकमेल, शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव