केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में परिषद का स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रितिक कीर के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर एवं तिलक लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद सभी सदस्यों ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी दिनों में ‘विकासार्थ विद्यार्थी’ एवं ‘सेवार्थ विद्यार्थी’ प्रकल्प के तहत विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर छात्र संघ महासचिव सीताराम सैनी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के राष्ट्र सर्वप्रथम के विचार को विद्यार्थियों के मध्य ले जाने का प्रयास एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। छात्र नेता अमरजीत धाकड़ ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारत की स्वतंत्रता के अमृत वर्ष पूर्ण होने के साथ ही एबीवीपी अपने 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। छात्र नेता सीपी कुमावत ने बताया कि परिषद ने पिछले 74 वर्षों में एक सतत छात्र आन्दोलन के नाते देश में युवाओं एवं छात्रों के मध्य राष्ट्र भक्ति चेतना का एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की ओर सफलतापूर्वक कार्य किया है, जिसका प्रभाव वर्तमान में समाज में देखा जा सकता है।
इस अवसर पर आशुतोष सिंह चारण, प्रशान्त पारीक व पवन कुमार धाकड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला प्रमुख दिनेश कुमार वैष्णव, नगर अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा, पूर्व विभाग सह संयोजक देवव्रत सिंह राठौड़, पूर्व जिला संयोजक गोविन्द शर्मा, शंकर सैनी, मोहित शर्मा, जीतराम धाकड़, महावीर सैनी, सुमित जैन, कुलदीप पटेल, अजीत गुर्जर, बोनी आचार्य, रोहित प्रजापति, नरेंद्र दायमा, महेंद्र दायमा, राजाराम गुर्जर, देवराज गुर्जर, दिलखुश जाखड़, विकास कुमावत एवं विशाल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युवाओं एवं छात्रों के मध्य राष्ट्रभक्ति चेतना का सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना मुख्य उदे्श्य
