Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतियुवाओं को धोखा देने का आरोप, कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध...

युवाओं को धोखा देने का आरोप, कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध में दिया धरना

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की गई अग्निपथ योजना के विरोध में केकड़ी व सरवाड़ ब्लॉक व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केकड़ी स्थित कोर्ट केम्पस में धरना दिया तथा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की गई अग्निपथ योजना युवा हितों के साथ कुठारापात है। इस योजना के लागू होने से बेरोजगारी बढ़ेगी तथा युवाओं का भविष्य खराब हो जाएगा। ऐसे में इस योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी धर्मवीर सिंह सिंघानिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, जिला सचिव रतन पंवार, युवा नेता धनेश जैन, ​वरिष्ठ नेता मोहम्मद सईद नकवी, एडवोकेट हेमन्त जैन, नवल किशोर पारीक, पूर्व पार्षद जब्बार खान, सरवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान धाकड़, पार्षद रमाकान्त दाधीच, नौरतमल रेगर, राजेश मेघवंशी, मोडसिंह राणावत, इंसाफ अली शोरगर, छोटूराम गुजराल, शंकर साहू, ओमप्रकाश साहू, किशन गोपाल परेवा, सत्यनारायण चौधरी, चेतन रेगर समेत केकड़ी व सरवाड़ के अनेक कांग्रेसजन, अ​ग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES