Site icon Aditya News Network – Kekri News

युवाओं को सफल होने के लिए देखने चाहिए बड़े सपने एवं निर्धारित करने चाहिए ऊंचे लक्ष्य

एनएसयूआई के छात्र संवाद कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) एनएसयूआई की ओर से गुरुवार को यहां नगरपालिका रंगमंच पर छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू, युवा नेता सतीश मालू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव महावीर गुर्जर, प्रणव माथुर व सरपंच चेतन हरमाड़ा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को बड़े सपने देखने चाहिए तथा ऊंचे लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा करने का लगातार प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 20 सालों में सबसे अधिक नौकरियों की वेकेंसी वर्तमान की कांग्रेस सरकार द्वारा निकाली गई हैं। जिससे बेरोजगार युवाओं को काफी राहत मिली हैं। विशिष्ट अतिथि सागर शर्मा ने कहा कि गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक डॉ. रघु शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए है।पिछले दिनों बजट में भी केकड़ी क्षेत्र को कई सौगातें मिली हैं। साथ ही कस्बे में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का का कार्य भी प्रगति पर है। इसका निर्माण होने के बाद खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी। संयोजक कुलदीप नामा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रदेशाध्यक्ष चौधरी से सवाल-जवाब भी किए।

Exit mobile version