केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह मेवदाखुर्द ने यहां राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला रोगी को रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त उपलब्ध करा कर सामाजिक सरोकार निभाया है। रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के सचिव आशिफ मोहम्मद बागवान ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला रोगी को ए पॉजिटिव समूह के रक्त की आवश्यकता थी।
तीन यूनिट रक्त एकत्रित ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव समूह का रक्त उपलब्ध नहीं होने की सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंच कर स्वयं 16वीं बार रक्तदान किया तथा महिला रोगी की जान बचाई। वहीं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह मेवदाखुर्द के प्रदीप सैन की प्रेरणा से सरसड़ी निवासी अशोक शर्मा व सीताराम गुर्जर ने भी अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया।
युवाओं ने निभाया सामाजिक सरोकार, जरूरतमंद रोगी को उपलब्ध कराया रक्त
