Site icon Aditya News Network – Kekri News

युवा बैरवा समाज संगठन की जिला कार्यकारणी का गठन, ब्लॉक स्तर की जिम्मेदारियां भी सौंपी

केकड़ी: युवा बैरवा समाज संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष।

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): युवा बैरवा समाज संगठन जिला केकड़ी की कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमे राकेश बैरवा लल्लाई को अध्यक्ष, शंकरलाल मोलकिया को उपाध्यक्ष, पुखराज बैरवा भराई को महासचिव, अशोक कुमार बैरवा धून्धरी को सचिव, हरिराम बैरवा कणौंज को कोषाध्यक्ष, राजकुमार बैरवा बिड़ला को मीडिया प्रभारी एवं सुरेन्द्र बैरवा सरसूंदा को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया।

ब्लॉक कार्यकारिणी का किया गठन इस दौरान ब्लॉक केकड़ी की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमे रामसहाय केकड़ी को अध्यक्ष, बनवारी उगानखेड़ा को उपाध्यक्ष, विनोद सापण्दा को महासचिव एवं अशोक बैरवा भराई को सचिव बनाया गया। इस मौके पर हेमराज पारा, ओमप्रकाश बैरवा धूंधरी, राकेश व देवकरण बैरवा सरसूंदा एवं बंटी कुमार बैरवा गोपालपुरा खेड़ी समेत अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version