केकड़ी, 01 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को विभाग संगठन मंत्री हरिओम शर्मा का केकड़ी आगमन पर स्वागत किया गया। नगर मंत्री अमरजीत नागर के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र संघ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मीणा व छात्र नेता सीपी कुमावत ने शर्मा का साफा एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
आगामी 24 फरवरी को अजमेर में आयोजित होगा युवा महाकुम्भ इस दौरान शर्मा ने आगामी 24 फरवरी को अजमेर में आयोजित युवा महाकुम्भ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं को पीले चावल देकर युवा महाकुम्भ का आमंत्रण दिया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम से पहले उन्होंने पूर्व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया। इस दौरान दीपक धाकड़, कुलदीप शर्मा, राजपाल चौधरी, विकास जाट, महेंद्र, सुशील, लोकेश, राजवीर, नरेश कुमावत, देवराज कुमावत, गोवर्धन जांगिड़, दिलखुश कुमावत एवं राकेश कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
