केकड़ी, 19 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से शनिवार को नगर परिषद सभागार में नवचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने नशामुक्त जीवन के बारे में अलग—अलग विषयों पर वार्ता प्रस्तुत की। अध्यक्षता एडीजे द्वितीय कुन्तल जैन ने की। इस मौके पर एडीजे प्रथम अम्बिका सोनी, एसीजेएम प्रथम रमेश कुमार करोल, एसीजेएम द्वितीय हीरल मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा आदि अतिथि के रूप में उपिस्थत रहे। राजकीय महाविद्यालय की सहायक आचार्य एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माया पारीक ने दोस्ती करते समय सावधानी बरतने, अवसाद से बचने, हार नहीं मानने एवं व्यस्त रहने की शिक्षा देते हुए नशे से बचने के उपाय बताएं। एडीजे द्वितीय कुन्तल जैन ने कहा कि नशे से ग्रसित व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति कार्यक्रमों का लाभ उठाकर जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए।
केकड़ी: तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से नगर परिषद सभागार में आयोजित नवचेतना कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी।
नशामुक्ति के बताए उपाय कार्यक्रम के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने एल्कोहल एवं ड्रग्स से नुकसान, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बालकों के लिए जीवन कौशल आवश्यक क्यों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्राचार्य रामधन कुम्हार ने विद्यार्थी जीवन में नशे से कैसे दूर रहे एवं होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. राजेश मीणा ने मादक पदार्थों से बचने के उपाय विषय पर वार्ता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने किया। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्याल के छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।