Tuesday, January 20, 2026
Homeशिक्षायोग को दिनचर्या में शामिल करने का लिया संकल्प, योग एवं स्वास्थ्य...

योग को दिनचर्या में शामिल करने का लिया संकल्प, योग एवं स्वास्थ्य विषय पर बनाए आकर्षक पोस्टर

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को योग एवं स्वास्थ्य विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। इस अवसर पर डॉ अनीता रायसिंघानी ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने योग एवं स्वास्थ्य पर अलग-अलग पोस्टर बनाए। समाजशास्त्र के सहआचार्य चेतन लाल रेगर ने उपस्थित छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व विकास में सहायक बनती है। उन्होंने छात्रों से योग को दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। कार्यक्रम में कैलाश चंद्र रांटा भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES