Friday, March 14, 2025
Homeहैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइलयोग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी, योग है रोगमुक्त जीवन के लिए...

योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी, योग है रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भागदौड़, तनाव व उलझन से भरी जिन्दगी जीने वाले कई लोग मंगलवार सुबह उत्साह से लबरेज नजर आए। बच्चे-बुजुर्ग, महिला-पुरूष, नौकरीपेशा-कामकाजी, शिक्षक-विद्यार्थी, अधिकारी-जनप्रतिनिधि सहित उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने खुशनुमा माहौल में एक घण्टे तक योग एवं प्राणायाम का प्रदर्शन किया। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पालिका रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने तनावमुक्त वातावरण में तन्मयता के साथ योग एवं प्राणायाम का अभ्यास किया और इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

केकड़ी में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिक्षक जेपी सोनी का अभिनन्दन करते गांधी पार्क योग समिति के सदस्य।

दीप प्रज्जवलन से हुई शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी मधुसूदन, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा समेत अन्य अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। गांधी पार्क योग समिति ने योग शिक्षक जेपी सोनी का सार्वजनिक अभिनन्दन किया।

केकड़ी में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास करते पुरुष।

योग से जागृत होती मानसिक चेतना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि योग आंतरिक शक्ति का प्रकाशपुंज है। इससे मानसिक चेतना जागृत होती है तथा शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। योग विश्व बंधुत्व व भाईचारे की भावना को बढ़ाने में सहायक है। योग के प्रति बढ़ाए गए प्रधानमंत्री के इस कदम से विश्व पटल पर एक नया आयाम स्थापित हुआ है।

केकड़ी में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कराते योग शिक्षक।

एक घण्टे चला कार्यक्रम इस दौरान योग शिक्षक जे.पी. सोनी, कैलाशचन्द रांटा, विष्णुप्रकाश पारीक, मनीष नामा एवं वन्दना सांखला ने महिला-पुरुषों को योग व प्राणायाम के विभिन्न आसन करवाए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं कस्बेवासी मौजूद रहे। संचालन सुरेंद्र जोशी ने किया।

केकड़ी में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोर्ट परिसर में योगाभ्यास करते न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी।

न्यायिक अधिकारियों ने किया योगाभ्यास राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को केकड़ी स्थित न्यायायलय परिसर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रथम अम्बिका सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा एवं केकड़ी स्थित न्यायालय के कर्मचारी, अधिवक्ता, होमगार्ड एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एडीजे प्रथम अम्बिका सोनी ने वर्तमान जीवन शैली में योग के महत्व के बारे में बताते हुए दैनिक जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आशाराम कुमावत एवं प्रहलाद मेघवाल ने योगाभ्यास कराया।

RELATED ARTICLES