Thursday, August 14, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिरंगपंचमी पर होगी रंगों की बौछार, उत्साह के रंगों से होंगे सरोबार

रंगपंचमी पर होगी रंगों की बौछार, उत्साह के रंगों से होंगे सरोबार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे में मंगलवार को रंगपंचमी का त्योहार परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग रंग, अबीर व गुलाल से होली खेलेंगे। साथ ही फागुन के मस्ती भरे गीतों की धुन पर नाचते गाते युवाओं की टोलियां गली मोहल्लों में होली खेलकर लुत्फ उठाएगी। पर्व को लेकर सोमवार को रंग-गुलाल की दुकानों पर भीड़ रही।

RELATED ARTICLES