Thursday, March 13, 2025
Homeखेलकूदरंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज, रघु शर्मा...

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज, रघु शर्मा बोले— खिलाड़ियों के लिए खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते

केकड़ी, 01 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी खेल के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। पटेल मैदान के जीर्णोद्धार से खेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है। स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल एवं बास्केटबॉल के मैदान तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही आने वाले समय में स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। वे शुक्रवार को जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी रहे खिलाड़ी आगे जाकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनमे से चयनित खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। राज्य सरकार का इन खेलों के आयोजन के पीछे युवाओं को खेलों में भविष्य के अवसर प्रदान करने की मंशा रही है। व्यस्त जीवन शैली से व्यक्ति अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते। ऐसे में राजीव गांधी खेल स्वास्थ्यवर्धक भी साबित हो रहे है।
केकड़ी: जिला स्तरीय राजीव गांधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मौजूद खिलाड़ी।

ध्वजारोहण से हुई खेल प्रतियोगिता की शुरुआत समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर खजान सिंह ने की। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेंद्र भट्ट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत आदि मंचासीन रहे। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। खिलाड़ियों ने खेलकूद के नियम पालन करने की शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि रघु शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कैलाशचन्द गौड़ एवं बिहारी दान चारण ने किया।
केकड़ी: जिला स्तरीय राजीव गांधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले से पहले खिलाड़ियों के साथ अतिथि।

102 टीमों के 1005 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि केकड़ी में कुल 102 टीम तथा 1005 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसमे सात प्रकार के खेल शामिल है। जिसमें कबड्डी, फुटबाल, वॉलीबॉल, पुरुष शूटिंग बाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, महिला खो-खो, महिला रस्सा कसी, बास्केटबॉल तथा एथलेटिक्स खेल शामिल है। खेल प्रतियोगिताएं 6 सितंबर तक चलेगी। इस मौके पर तहसीलदार बंटी राजपूत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, नगर परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, पंचायत समिति विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जिला खेल प्रतिनिधि रामधन जाट समेत अन्य विभागीय अधिकारी, खिलाड़ी, विद्यार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के बाद कबड्डी का उद्घाटन मुकाबला टोडारायसिंह ग्रामीण एवं सावर ग्रामीण की महिला टीम के मध्य खेला गया।

RELATED ARTICLES