Thursday, March 13, 2025
Homeखेलकूदरंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय खेलों का महाकुंभ,...

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय खेलों का महाकुंभ, समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

केकड़ी, 06 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ पिछले छह दिन से केकड़ी में चल रही जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हो गई। समापन समारोह में नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने की। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद नारायण शर्मा, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, तहसीलदार बंटी राजपूत व जिला खेल प्रभारी रामधन जाट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद नारायण शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। जिला खेल प्रभारी ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह के दौरान अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी निर्णायक, टीम प्रभारी एवं कार्मिकों का भी सम्मान किया गया। संचालन शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद गौड़ और बिहारीदान चारण ने किया। मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली एवं देवराज पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 102 टीमों के 1005 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे पुरुष वर्ग की 48 टीम में 469 खिलाड़ी एवं महिला वर्ग की 54 टीम में 536 खिलाड़ी शामिल है।

यह रहे विजेता पुरुष कबड्डी में केकड़ी शहर विजेता व भिनाय ग्रामीण उपविजेता, महिला कबड्डी में केकड़ी ग्रामीण विजेता व केकड़ी शहर उपविजेता, पुरुष फुटबॉल में केकड़ी ग्रामीण विजेता व केकड़ी शहर उपविजेता, महिला फुटबॉल में सरवाड़ शहर विजेता व सरवाड़ ग्रामीण उपविजेता, पुरुष वालीबॉल में सावर ग्रामीण विजेता व सरवाड़ ग्रामीण उपविजेता, महिला वालीबॉल में केकड़ी ग्रामीण विजेता व सरवाड़ ग्रामीण उपविजेता, पुरुष बास्केटबॉल में केकड़ी शहर विजेता, महिला बास्केटबॉल में सरवाड़ शहर, महिला खो—खो में सावर ग्रामीण विजेता, पुरुष टेनिस बॉल क्रिकेट में केकड़ी शहर विजेता, महिला टेनिस बॉल क्रिकेट में भिनाय ग्रामीण विजेता, महिला रस्साकसी में सावर ग्रामीण विजेता एवं पुरुष शूटिंग बॉल में टोडारायसिंह ग्रामीण विजेता रहे। इसी प्रकार महिला एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में टोडारायसिंह की प्रियंका चौधरी, 200 मीटर दौड़ में केकड़ी की अवंतिका चौधरी व 400 मीटर दौड़ में सरवाड़ की सुनीता कुमारी साहू प्रथम स्थान पर रही। पुरुष एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में केकड़ी के चरण सिंह चौधरी, 200 मीटर दौड़ में केकड़ी के मोहित मेघवंशी एवं 400 मीटर दौड़ में टोडारायसिंह के घनश्याम सैनी प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विजेता रही सभी टीमें व खिलाड़ी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

RELATED ARTICLES