Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकरक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने पर सदारा के आशिफ मोहम्मद...

रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने पर सदारा के आशिफ मोहम्मद को नेशनल अवार्ड से नवाजा

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) भारत वर्ष में अपनी सेवाएं देने वाली रक्तदान जीवनदान सेवा समिति की ओर से कोटा में अखिल भारतीय नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 101 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान केकडी के ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े रक्तदान जीवनदान सेवा समिति संस्था सदारा के सक्रिय कार्यकर्ता आशिफ मोहम्मद को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। आशिफ मोहम्मद 31 वर्ष की उम्र में अब तक 12 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं। इसी के साथ वे रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा की सहायता से कई जरुरतमंद मरीजों को संकट के समय में ब्लड उपलब्ध करवाकर मानव सेवा का परिचय दे चुके है। आशिफ ने केकडी क्षेत्र में ही नही वरन अजमेर, भीलवाड़ा, देवली, जयपुर व कोटा के अस्पतालों में भर्ती जरूतमन्द रोगियों को ब्लड उपलब्ध कराया है।

RELATED ARTICLES