Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजरक्तदान व गोसेवा के पुनीत कार्यों के साथ होगा चेटीचंड उत्सव का...

रक्तदान व गोसेवा के पुनीत कार्यों के साथ होगा चेटीचंड उत्सव का आगाज, पांच दिन चलेगा महोत्सव

केकड़ी, 2 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चेटीचंड महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार रात को सिंधी समाज की बैठक बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में विचार विमर्श के बाद पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तथा आवश्यक तैयारियां शुरु की गई। सिंधी भ्रात्री मण्डल के अध्यक्ष बलराज मेहरचन्दानी ने बताया कि 19 मार्च को महोत्सव का आगाज रक्तदान शिविर के साथ होगा। शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, जनाना अस्पताल अजमेर एवं राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड बैंक की टीमें रक्त संग्रहण का कार्य करेगी।

आकर्षण का केन्द्र रहेगा सिंधीयत मेला 20 मार्च को नवयुवक मंडल की ओर से कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गोशाला में गोसेवा की जाएगी तथा गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया जाएगा। सिंधी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पंकज होतचंदानी ने बताया कि 21 मार्च मंगलवार को अजमेर रोड स्थित होटल वृंदा में सिंधीयत मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री, व्यंजन, फास्ट फूड आदि की स्टाल लगाई जाएगी। मेले में विविध खेलकूद, गेम, झूले, चकरी व गीत, संगीत समेत मनोरंजन के अन्य साधन आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। 22 मार्च को सापण्दा रोड स्थित पटेल विद्यालय से सर्व समाज के सहयोग से रैली निकाली जाएगी। जिसमे शहीद हेमू कालानी की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी।

शोभायात्रा में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब 23 मार्च को सुबह चेटीचंड पर्व के अवसर पर वाहन रैली निकाली जाएगी। दोपहर साढ़े बारह बजे से सिंधी मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ होगा, इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। शाम को भगवान झूलेलाल, राधाकृष्ण एवं भोलेनाथ की मनोरम झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर पहुंच कर सम्पन्न होगी। बैठक में चेतन भगतनी, शैलेंद्र वाधवानी, रमेश सेवकरमानी, वासु कोरानी, जय महाराज, राकेश बालानी, अशोक कोडनानी, अजय पारवानी, प्रेम कोडवानी, रवि हरवानी आदि ने विचार व्यक्त किए।

RELATED ARTICLES