केकड़ी, 30 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लखारा विकास समिति की बैठक अध्यक्ष प्रवीण नागोरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दिवंगत फूलचन्द नागोरिया की स्मृति में 1 अक्टूबर 2023 रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारियों के बारे चर्चा कर निर्णय लिए गए। संरक्षक राजेन्द्र लखारा ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
टीमों का किया गठन शिविर का प्रचार प्रसार करने के लिए अलग—अलग टीमों का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया है। शिविर का समय सुबह 9 से अपरान्ह 1 बजे तक रखा गया है। बैठक में कोषाध्यक्ष कैलाश लक्षकार, महामंत्री ईश्वर, गोपाल लखारा, गजराज लखारा, उपेंद्र लक्षकार, जगदीश, अंकित लक्षकार, जीतू लक्षकार, कैलाश पिपलाज आदि ने सुझाव दिए।
रक्तदान शिविर की तैयारियों पर की चर्चा, अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का किया निर्णय
