Sunday, August 17, 2025
Homeसमाजरक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन, 31 मार्च को होगा आयोजन

रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन, 31 मार्च को होगा आयोजन

केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर आरक्षण के प्रणेता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर केकड़ी में 31 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने जयपुर में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कर्नल बैंसला की पुण्यतिथि अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाई जाएगी। भैरूलाल गुर्जर सरसड़ी ने बताया कि शिविर का आयोजन ब्यावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में किया जाएगा। इसी प्रकार पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने भी रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया तथा हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर वीर गुर्जर छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा, पूर्व सरपंच इंद्र नारायण गुर्जर, बद्री गुर्जर, राजेश पायलट किसान संगठन के जिला अध्यक्ष शैतान गुर्जर एकलसिंहा, लालाराम गुर्जर सावर, भैरूलाल गुर्जर सरसड़ी, मनोज गुर्जर मोलकिया, धनराज गुजराल, अंबालाल गुर्जर, प्रधान गुर्जर कंपू, तेजमल गुर्जर एकलसिंहा, श्योजीराम गुर्जर जालिया, शिशुपाल गुर्जर रामपाली, खुशीराम गुर्जर, खुशपाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES