Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकरक्तदान शिविर के प्रचार-प्रसार में जुटे कार्यकर्ता, 25 जून को होगा विशाल...

रक्तदान शिविर के प्रचार-प्रसार में जुटे कार्यकर्ता, 25 जून को होगा विशाल आयोजन

केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मण्डल ब्रांच केकड़ी के तत्वावधान एवं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, जनाना चिकित्सालय अजमेर व राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के सहयोग से आगामी 25 जून 2023 को अजमेर रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्रान्च मुखी अशोक रंगवानी एवं मीडिया सहायक रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि रक्तदान शिविर के प्रति जागरुकता पैदा करने के उदे्श्य से संत निरंकारी मिशन के महिला व पुरुष कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दे रहे है।
केकड़ी: संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार को आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करते कार्यकर्ता।

टोलियों का किया गठन रक्तदान का आव्हान करते हुए महिलाओं, युवाओं एवं बालिकाओं की टोलियों ने अजमेर रोड, कल्याण कॉलोनी, शास्त्री नगर, विनायक नगर, पुरानी केकड़ी, लाभचन्द मार्केट, सदर बाजार, घण्टाघर समेत शहर के विभिन्न इलाकों एवं कॉलोनियों में प्रचार-प्रसार किया। सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानी व प्रेम जेठवानी ने बताया कि प्रचार प्रसार के लिए अशोक रंगवानी, संगीता टहलानी, दीपा रंगवानी, गुड्डू रंगवानी, दीपा कोरवानी आदि के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।

RELATED ARTICLES