केकड़ी, 19 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद की ओर से शुक्रवार को सापण्दा रोड स्थित पटेल विद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ निरंकारी मिशन के ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी, प्रेम जेठानी एवं समाजसेवी अवनीश मूंदड़ा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करने वाले को जीवनदाता भी कहा जाता है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में हमें निस्वार्थ भाव से नियमित तौर पर रक्तदान करना चाहिए। शिविर के दौरान कुल 45 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदाताओं को स्वामी विवेकानंद संस्थान केकड़ी की ओर से अल्पाहार करवाया गया।
महिलाओं ने बढ़—चढ़कर किया रक्तदान शिविर के दौरान महिलाओं में भी विशेष उत्साह नजर आया। रक्तदाताओं को भारत विकास परिषद की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहित किया। जिसमे ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, काउंसलर विनोद साहू, सीनियर नर्सिंग आफिसर महावीर झांकल, मेल नर्स पदम कुमार जैन, लेब टेक्निशियन सैयदा नाहिद, शिवराज बैरवा एवं हेल्पर लियाकत अली ने सेवाएं दी। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में रक्त की कमी के चलते यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है।
इन्होंने किया सहयोग शिविर में भारत विकास परिषद के संरक्षक रामनरेश विजय, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, सचिव दिनेश वैष्णव, शिविर प्रभारी वासु कोरानी, ज्ञान प्रकाश राठी, रामगोपाल सैनी, आनन्दीराम सोमाणी, महावीर पारीक, रामनिवास जैन, कैलाश चंद जैन, सर्वेश विजय, गोपाल लाल वर्मा, महावीर राठी, यशवंत बेली, अभिषेक मंत्री, शिव कुमार बियानी, राकेश तोषनीवाल, विमल कोठारी, मुकेश नुहाल, तिलोक मेवाड़ा, किशनप्रकाश सोनी, आर के न्याति, रवि मूणियां, राजेश लखोटिया, शिव प्रकाश विजय, श्याम विजय, श्यामसुंदर मूंदड़ा, मनीष जैन, विष्णु जेतवाल, पंकज होतचंदानी, महिला प्रमुख ममता विजय, आभा बेली समेत अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, खुलकर करें महादान, लोगों को भी करें प्रेरित

केकड़ी: भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते परिषद के पदाधिकारी।