Site icon Aditya News Network – Kekri News

रक्षाबंधन से पहले तीन बहनों के अरमानों पर फिरा पानी, तालाब में डूबने से इकलौते भाई की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत केकड़ी सदर थाना इलाके के सूंपा गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बालक के शव को बाहर निकलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूंपा निवासी खुशीराम रेगर पुत्र छोटूलाल रेगर तीन बहनों का इकलौता भाई है। पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। मंगलवार को खुशीराम दोपहर के समय तालाब में नहाने गया था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन को उसकी चिंता हुई। तलाशी के दौरान बालक के कपड़े तालाब के किनारे पड़े मिल गए। आशंका से त्रस्त ग्रामीणों ने तालाब में बालक की तलाश शुरु की।

खुशीराम रेगर (फाइल फोटो)

मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलने पर केकड़ी सदर थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान में सहयोग किया। दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बालक के शव को तालाब से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने बालक के शव को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। सदर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि खुशीराम रेगर तीन बहनों का इकलौता भाई है। तीनों बहनों में सबसे छोटा मृतक ही था। भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार से एन पहले घर का इकलौता चिराग बुझने से पूरा परिवार गमजदा है।

Exit mobile version