Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनरखरखाव के कारण चार घण्टे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

रखरखाव के कारण चार घण्टे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते केकड़ी कस्बे के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को 4 घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि मंगलवार को 11केवी माइक्रो फीडर पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके कारण तहसील, पंचाय​त समिति, पुराना डाक बंगला, काजीपुरा, मोहन नगर, विकास नगर, सापण्दा रोड, जूनियां गेट, छगनपुरा, गुजरवाड़ा, आदर्श कॉलोनी, कृषि मण्डी, अहिंसा नगर, न्यू अहिंसा नगर, शालीमार कॉलोनी, ग्यारसी मालण कॉलोनी, ढण्ड़ का रास्ता, सिंधी कॉलोनी आदि इलाकों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES