Site icon Aditya News Network – Kekri News

रघुनाथ मंदिर के शिखर पर होगी कलश की स्थापना, बैठक में बोली लगाकर तय किए लाभार्थियों के नाम

केकड़ी: अस्थल मोहल्ला स्थित रघुनाथ मंदिर (फाइल फोटो)

केकडी, 12 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अस्थल मोहल्ला स्थित रघुनाथ मंदिर में 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन शिखर पर कलश की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें बोलियां लगाकर लाभार्थियों के नाम तय किए गए।

ये बने लाभार्थी आयोजन समिति के जीतू लक्षकार ने बताया कि शिखर कलश का लाभ बिरदीचन्द आचार्य, प्रधान यजमान का लाभ आत्माराम लखारा, कलश यात्रा में प्रधान कलश का लाभ रामलाल आचार्य व ध्वजा धारण करने का लाभ नोरतमल आचार्य, कलश चढ़ाने के बाद आयोजित महाआरती का लाभ गोविन्द वैष्णव, त्रिशुल चढ़ाने का लाभ श्रीराम आचार्य एवं कलश यात्रा में ध्वज पताका लेकर अश्व पर आरुढ होने का लाभ ओम नारायण आचार्य, राजेन्द्र लखारा व घनश्याम आचार्य ने प्राप्त किया।

ये रहे मौजूद बैठक में गोपाल पारीक, महावीर खण्डेलवाल, राहुल पारीक, सोनू पारीक, दीपक वासवानी, आशीष लक्षकार, गौतम सोनी, भंवर गोस्वामी, शुभम लक्षकार, सन्नी लक्षकार, आयुष सोनी, किशन साहू, भरत साहू, महावीर सोनी, मुकेश, राजेंद्र, राधेश्याम आचार्य एवं पूर्व विधायक गोपाल लाल धोबी समेत अनेक जने मौजूद रहे। संचालन राजेन्द्र लखारा ने किया।

Exit mobile version