Site icon Aditya News Network – Kekri News

रघु शर्मा के प्रयास लाए रंग, यूरिया की आपूर्ति में आई तेजी

डॉ. रघु शर्मा, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक

केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खेती बाड़ी के सीजन में यूरिया की किल्लत झेल रहे किसानों को क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों के बाद राहत मिली है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने गत दिनों गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा को खाद की किल्लत के बारे में अवगत कराया था। इसके बाद शर्मा ने कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया से खाद की किल्लत दूर करने के बारे में बातचीत की थी। कृषि मंत्री से चर्चा के बाद यूरिया की आपूर्ति में तेजी आई है। शक्तावत ने बताया कि पिछले पांच दिनों में विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सहयोग से बड़ी मात्रा में यूरिया का वितरण किया गया है तथा आने वाले दिनों में भी यूरिया की आपूर्ति नियमित रूप से जारी रहेगी।

Exit mobile version